क्या सभी प्रकार के सांप जहरीले होते है?

क्या सभी प्रकार के सांप जहरीले होते है?

नहीं, सभी प्रकार के सांप जहरीले नहीं होते है। इस दुन्या में करीब 3000 सांपो की प्रजीतिया है और इनमे से मात्र 600 सांपो की प्रजातियां ही जहरीले है और इनमे से भी सिर्फ 200 सांप ही इंसान को मारने लायक जहरीले होते है।

 

दुन्या के जहरीले सांप 

  • इनलैंड ताइपन (Inland Taipan)
  • ब्लैक मांबा (Black Mamba)
  • ईस्टर्न ब्रॉउन स्नेक (Eastern Brown Snake)
  • फिलीपीन कोबरा (Phillipine Cobra)
  • रैटल स्नेक (Rattle Snake)
  • पिट वाइपर (Pit Viper)
  • बैंडेड करैत (Banded Krait)

दुन्या के गैर जहरीला सांप

  • एनाकोंडा (Anaconda)
  • पाइथन (Python)
  • रैट स्नेक (Rat Snake)
  • बुल स्नेक (Bull Snake)
  • चेकर्ड कीलबैक (Checkered Keelback)
  • कॉमन वुल्फ स्नेक (Common Wolf Snake)

 

सांपो के जहर के प्रकार 

संपो में ज्यादातर 3 प्रकार के जहर पाए जाते है:

  1. न्यूरोटॉक्सिक (Neurotoxic) – इस प्रकार का जहर हमारे नर्वस सिस्टम में असर करता है जिसके कारण हमें पैरालिसिस और सांस लेने में तकलीफ होता है।  कई बार न्यूरोटॉक्सिक जहर के कारण लोगो की मृत्यु भी हो जाती है।  
  2. साइटोटोक्सिक (Cytotoxic) – यह जहर हमारे सेल्स में असर करता है। सेल किसी भी जीव का सबसे छोटा अंग होता है। कई सारे सेल्स मिलकर ही टिश्यू, ऑर्गन्स और मसल्स का निर्माण करते है। जब साइटोटोक्सिक जहर हमारे सरीर के अंदर जाता है तब यह सेल्स को डैमेज करने लगता है और सूजन होने लगती है। जिसके कारण हमें काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है। कई बार इस प्रकार के जहर के कारण मृत्यु भी हो जाती है।
  3. हेमोटोक्सिक (Hemotoxic) – इस प्रकार का जहर हमारे सर्कुलेटरी सिस्टम में असर करता है। जब हेमोटोक्सिक हमारे सरीर के अंदर जाता है तब यह रेड ब्लड सेल्स को मारने लगता है जिसके कारण हमारा ब्लड में क्लॉट बनते है या ब्लड ब्लीडिंग रोकने की छमता खो देता है और इंटरनल ब्लीडिंग या हार्ट फेलियर होती है जिसके कारण हमारी मृत्यु हो जाती है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *