Digital Marketing क्या है?

Digital Marketing क्या है?

डिजिटल माध्यम से products और services को promote या sell करना ही digital marketing है।  डिजिटल माध्यम में  Social Media, Search Engine, Email, Website या  Blog, Application आते है।  

Traditional Marketing vs Digital Marketing

Traditional Marketing

ये marketing करने की पुरानी method है इसमें Flyers, Radio, Television, Newspaper, Magazine, Billboards में advertisements किया जाता है 

इस type के marketing में consumers के साथ interaction नही हो पाता है  जिसकी वजह से marketer को important feedback नही मिल पाता है   

Marketing कितना सफल हुआ उसका पता लगाना मुश्किल है क्युकी हमारे पास कोई भी tools available नही होता 

Traditional marketing बहुत expensive होता है और audience को target करना भी मुश्किल होता है  

Digital Marketing

ये modern marketing method है इसमें marketing के लिए Search Engine, Social Media, Email, Website या Blog, application का use किया जाता है  

इस type के marketing में consumers के साथ interaction real time में होता है  जिसकी वजह से marketer को important feedback मिल पाता है 

इसमें हम marketing की analytics real time में देख सकते है की  कितने लोगो ने products या services को देखा और  कितने लोगो ने ख़रीदा  Digital Marketing बहुत cheap होता है और हम  इसमें audience को भी target कर सकते है  

Digital Marketing In Hindi Analytics

 

Digital Marketing के Different Ways 

1.Social Media Marketing 

Social Media जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn YouTube आज के age में बहुत popular platform है इसमें रोजाना कड़ोरो लोग आते है। Marketer unique and useful content create करके लोगो को engage करता है और अपने brand का awareness बड़ाता है। जिससे उसके brand का लोगो के सामने अच्छा image बनता है। इसके साथ साथ वो अपने products and services को भी promote है।  

Digital Marketing In Hindi Social Media

 

2.Search Engine Marketing

इस type के marketing में marketer अपने products और services को paid advertisements की मदद से promote करता है। 

3.Content Marketing

Content को create करना और उसे लोगो के बिच distribute करना ही content marketing है। ये content किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे videos, text, images और इसका distribution social media post के form में या blog post के form में किया जाता है। 

4.Search Engine Optimization

ये एक method है जिसके help से  marketer अपने blog या website को search engine में rank करवाता है और उसमे traffic generate करके अपने products या service को promote करता है

Digital Marketing In Hindi SEO

 

5.Email Marketing

Targeted audience का email collect करना और उन्हें  commercial mail send करना ताकि वो हमारे products and services के तरफ interested हो इसी को email marketing कहते है 

6.Mobile Marketing

Mobile phone के through audience को reach करना ही mobile marketing है। इसमें mobile applications, Social Media, website या blog सामिल है।

7.Video Marketing

Engaging video create करके audience के सामने उसे present करना ही video marketing है। ये videos को blog, social media के through audience के सामने present कर सकते है 

8.Affiliate Marketing

इस type के marketing में marketer किसी और के products या services को promote करता है और जब उसके through कोई sale होता है तो उसे उस product या service owner के तरफ से commission मिलता है 

निष्कर्ष 

Digital Marketing एक बहुत powerful marketing method है  इसकी मदद से आप कड़ोरो लोगो तक reach कर सकते है और अपने products and services को promote या sale कर सकते है  Digital marketing की एक और खासियत ये है की आप इसमें without money का use करे भी अपने products या services को promote या sale कर सकते है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *