ब्रह्मांड कितना बड़ा है?

ब्रह्मांड कितना बड़ा है?

ब्रह्मांड कितना बड़ा है इसका जवाब अभी तक किसी के पास भी नहीं है। अभी के समय में हमारे पास जितनी टेक्नोलॉजी मौजूद है उससे ब्रह्माण्ड का आकर और लम्बाई-चौड़ाई का पता कर पाना असंभव है पर भविष्य में जब हमारे पास सही टेक्नोलॉजी हमारे पास आ जाएगी तो हम इस प्रश्न का जवाब पता कर पायेंगे। अभी जहा तक हम अभी अपने टेक्नोलॉजी के मदद से देख सकते है उसे हम Observable Universe कहते है इसका Diameter 92 Billion Light-years है।

ब्रह्मांड कितना बड़ा है?

अभी के समय में हबल टेलिस्कोप और जेम्स वेब्ब टेलिस्कोप के मुताबिक हमारे ब्रह्माण्ड में कम से कम 100 अरब Galaxies (आकाशगंगा) मौजूद है और इन Galaxies में अनगिनत Stars (तारे) मौजूद है। Galaxies की संख्या इससे कई ज्यादा भी हो सकती है जो की हमें भविष्य में और भी अच्छे टेलिस्कोप के बनाने से पता चलेगा। ये Galaxies एक दूसरे से दूर जा रहे हैं, जिससे ब्रह्मांड का आकर और भी ज्यादा बड़ा हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *