इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें? How To Delete Instagram Account In Hindi

इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें? How To Delete Instagram Account In Hindi

अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो यह आर्टिकल आप के लिए है।

इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें? How To Delete Instagram Account In Hindi
  1. सबसे पहले आप अपने Profile मे विजिट करें।
  2. फिर ऊपर 3 लाइन आइकॉन वाले Menu Bar मे क्लिक करें।
  3. इसके बाद Settings or Privacy मे क्लिक करें।
  4. फिर Accounts Center मे क्लिक करें।
  5. अब Personal Details मे क्लिक करें।
  6. इसके बाद Account ownership and control मे क्लिक करें।
  7. अब Deactivation and Deletation मे क्लिक करें और अपने अकाउंट चूज़ करें।
  8. अब आपको 2 ऑप्शनल नज़र आयेंगी एक Deactivation करने का ऑप्शन और एक Deletation का ऑप्शन। आप Deletation मे क्लिक करें और continue करें।
  9. इसके बाद आपको अकाउंट डिलीट करने का कारण और आपके अकाउंट का पासवर्ड पूछा जायेगा आप इंटर करें और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट जो जायेगा।

तो इस प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *