क्रिकेट में इन 11 तरीकों से आउट हो सकता है बल्लेबाज़

क्रिकेट में इन 11 तरीकों से आउट हो सकता है बल्लेबाज़

क्रिकेट दुन्या का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है और लोग इसे काफ़ी मज़े से खेलते और देखते है पर क्या आप जानते है की क्रिकेट के खेल मे एक बल्लेबाज़ किस किस प्रकार से आउट हो सकते है आज हम इसी बारे मे जांनेंगे।

क्रिकेट में इन 11 तरीकों से आउट हो सकता
  1. बोल्ड (Bowled): जब गेंदबाज़ बोलिंग करता है और वह बॉल जाकर सीधे स्टंप मे लगती है और बैल्स गिर जाती है तब हम इसे बोल्ड कहते है।
  2. कॉट (Caught): जब बल्लेबाज़ बॉल को हिट करता है और उस बॉल को जमीन मे लगने से पहले ही फील्डर उसे पकड़ लेता है तब हम इसे कॉट कहते है।
  3. एलबीडब्ल्यू (LBW – Leg Before Wicket): गेंदबाज़ के बोलिंग करने के बाद जब बॉल सीधे स्टंप की तरफ जा रही हो और बॉल बल्लेबाज़ के पेर मे लग जाये तो हम इसे एलबीडब्ल्यू कहते है।
  4. रन आउट (Run out): जब दो बल्लेबाज़ रन के लिए भाग रहे हो और फील्डर बल्लेबाज़ के क्रिश पर पहुंचने से पहले ही गेंद को पकड़ कर स्टंप पर मार दे तो हम इसे रन आउट कहते है।
  5. स्टंप्ड (Stumped): जब विकेटकीपर गेंद को पकड़ने के बाद स्टंप मे हिट करें और बल्लेबाज़ क्रिश से बाहर हो तो हम इसे स्टंप्ड कहते है।
  6. रिटायर्ड आउट (Retired out): जब बल्लेबाज़ इंजर्ड ना होते हुए भी फील्ड से बाहर चला जाये तो हम उसे रिटायर्ड आउट कहते है और अगर वह इंजर्ड होकर फील्ड से बाहर जाये तो रिटायर्ड हर्ट कहते है।
  7. हिट दि बॉल ट्वाइस (Hit the ball twice): जब बल्लेबाज़ जान भुझ कर बॉल को दो बार हिट करता है तोह हम उसे हिट दि बॉल ट्वाइस कहते है।
  8. हिट विकेट (Hit wicket: जब बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने के दौरान अपने विकेट को हिट कर देता है तो हम उससे हिट विकेट कहते है।
  9. ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड (Obstructing the field): जब बल्लेबाज़ फील्डर के बिच आता है और रुकावट पैदा करता है तो हम उसे ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड कहते है।
  10. हैंडल्ड द बॉल (Handled the ball): जब बल्लेबाज़ बैट के बाजाये जान बुझ कर अपने हाथ से बॉल को खेलता है तब हम इसे हैंडल्ड द बॉल कहते है।
  11. टाइम्ड आउट (Timed out): जब बल्लेबाज़ पिच मे आने के लिए लेट हो जाता है तब हम इसे टाइमद आउट कहते है। यानि जब बल्लेबाज़ पिच मे आने के लिए 2 मिनट्स से ज्यादा वक्त लेगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *