Hardik Pandya vs Shivam Dube: कौन है बेहतर?

Hardik Pandya vs Shivam Dube: कौन है बेहतर?

चाहे अंतराष्ट्रय हो या डोमेस्टिक हो या आईपीएल इस साल शिवम दुबे का प्रदर्शन काफ़ी शानदार रहा है और उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी और गेंन्दबाजी दोनों से है लोगो को काफ़ी ज्यादा प्रभावित किया है। अब लोग तो ये भी कह रहे है की शिवम दुबे स्टार बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या के एक शानदार बिकल्प है और शिवम दुबे आसानी से हार्दिक पंड्या को रिप्लेस कर सकते है। पर इस बात मे कितना सच्चाई है इसी बारे मे हम जांनेंगे। हम आपको बता दे की इस समय हार्दिक पंड्या इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे है और कहा जा रहा है की वाह अब आईपीएल 2024 मे ही वापसी कर पायेंगे।

Hardik Pandya vs Shivam Dube: कौन है बेहतर?

हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे यह दोनों ही बैटिंग आल राउंडर है यानि की यह दोनों बल्लेबाज़ी और गेन्दबाज़ी कर सकते है और इन दोनों ने ही आईपीएल और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे शानदार प्रदर्शन किया है।

जहा हार्दिक पंड्या लम्बे समय से आईपीएल और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है वही शिवम् डूबे टीम से बाहर और अंदर होते रहते है पर हाली मे हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी मे वह लगातार T20i टीम के साथ है।

हार्दिक पंड्या vs शिवम दुबे (Hardik Pandya vs Shivam Dube)

बल्लेबाज़ी (Batting)

हार्दिक पंड्या एक शानदार बल्लेबाज़ है और वह लम्बे लम्बे छक्के मारने के लिए जाने जाते है। उन्होंने कई बार इस बात को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे साबित भी किया है। हार्दिक पंड्या ने हर टीम के खिलाफ अलग अलग परिस्थिति मे शानदार प्रदर्शन किया है और इन्हे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का काफ़ी ज्यादा अनुभव है।

वही शिवम दुबे भी एक शानदार बल्लेबाज़ है और वह भी लम्बे लम्बे छक्के मारने के लिए जाने जाते है और इन्होने भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे कुछ अच्छी परी खेली है पर अभी भी इन्हे बड़ी टीम के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति मे अपने आप को साबित करना बाकि है और इनमे अभी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे अनुभव की भी कमी है।

गेन्दबाज़ी (Bowling)

हार्दिक पंड्या एक शानदार गेंदबाज़ है और उन्होंने अपनी गेन्दबाज़ी से अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ो को आउट किया है और हार्दिक पंड्या 145 kmph के रफ़्तार तक गेन्दबाज़ी कर सकते है।

वही शिवम दुबे एक औसत दर्ज़े के गेंदबाज़ है और यह 125 kmph के रफ़्तार तक गेन्दबाज़ी कर सकते है।

फील्डिंग

दोनों शिवम् दुबे और हार्दिक पंड्या काफ़ी बेहतरीन फील्डर है।

निष्कर्ष

बल्लेबाज़ी – अगर हम बल्लेबाज़ी की बात करें तो इसमें हार्दिक पंड्या का पलड़ा थोड़ा भारी नज़र आता है।

गेन्दबाज़ी – इसमें भी हार्दिक पंड्या शिवम दुबे से काफ़ी ज्यादा बेहतर है।

फील्डिंग – दोनों ही बेहतररीन फील्डर है।

एक ही चीज है जो हार्दिक पंड्या के खिलाफ जाती है और वह है उनकी फिटनेस। वाह लगातार इंजरी के चलते टीम से बाहर होते रहते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *