GUI ( Graphical User Interface ) क्या है?

GUI ( Graphical User Interface ) क्या है?

GUI (Graphical User Interface) एक प्रकार का interface और Operating System का feature है जो कंप्यूटर में available data को graphical (Images, Animation, Videos) या visual form मे show करता है। GUI system का उपयोग करना Command line system के मुकाबले काफी आसान होता है क्युकी GUI system Icons, Cursor  जैसे चीज़े provide करता है जिससे हम आसानी से computer में  visual form में  कोई भी काम कर सकते है और Operating System उस Visual या Graphical Data को Machine Language या Binary Language(0 and 1) में convert करता है। यानि हमें Hardware के साथ interact करने के लिए Machine language या binary language को  जानने की जरुरत नही परती। 

कुछ Popular GUI Operating System

Windows 

Linux

Android

GUI कैसे काम करता है?

जब user Graphical या Visual data में click करता है तब Operating System उस visual data को उसके Corresponding Command में Convert करता है और Hardware के पास भेज देता है फिर hardware command के हिसाब से Action लेता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *