आकाशगंगा (Galaxy) क्या है?

आकाशगंगा (Galaxy) क्या है?

आकाशगंगा (Galaxy) गैस, धूल, और अरबों तारे और उनके सौर मण्डल का एक विशाल समूह है, जो सभी गुरुत्वाकर्षण के द्वारा एक साथ जुड़े  रहते हैं। आकाशगंगाओ (Galaxies) का समूह मिलकर ही ये पूरा ब्रह्माण्ड बनता है।

आकाशगंगा (Galaxy) क्या है?

हमारे ब्रह्माण्ड में कई अरबो आकाशगंगाये मौजूद है और एक आकाशगंगा में अरबो सौर मण्डल मौजूद है। हम जिस ग्रह में रहते है उसका नाम पृथ्वी (Earth) है और ये पृथ्वी एक सौर मण्डल (Solar System) का हिस्सा है और ये सौर मण्डल एक आकाशगंगा का हिस्सा है। हमारा पृथ्वी जिस आकाशगंगा में मौजूद है उस आकाशगंगा को हम मिल्की वे (Milky Way) कहते है। 

  • ब्रह्माण्ड आकाशगंगाओ का समूह है।
  • आकाशगंगा गैस, धूल, और अरबों तारे और उनके सौर मण्डल का एक विशाल समूह है। जो सभी गुरुत्वाकर्षण के द्वारा एक साथ जुड़े  रहते हैं। 
  • सौर मण्डल कई ग्रह, उपग्रह का समूह है और ये ग्रह सौर मण्डल में मौजूद सूर्य या तारा का चक्कर लगते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *