टूटता तारा क्या है?

टूटता तारा क्या है?

हमने अपने जीवन में कई बार देखा होगा की आसमान में कोई बस्तु चमकती  हुई बहुत तेजी से निचे की और आती है और गायब हो जाती है इसी जलती और चमकती हुई बस्तु को हम टूटता तारा या शूटिंग स्टार (Shooting Star या Meteors) कहते है।

 आसमान में टूटता तारा क्यों नज़र आता है?

असल में जिसे हम टूटता तारा या शूटिंग स्टार कहते है वो कोई तारा नहीं होता बल्कि ये Asteroids, Comets और Meteoroids होते है।  

जब Asteroids, Comets और Meteoroids  पृथ्वी के वातावरण (Atmosphere) में प्रवेश करता है तब पृथ्वी के वातावरण में मौजूद हवा और छोटे छोटे कण से घर्षण (Friction) के कारण गरम होने लगता है जिससे वो जलने और चमकने लगता है इसी को हम टूटता तारा (Meteors या Shooting Star) कहते है।

टूटता तारा को हम आसानी से जमीन से देख सकते है। रोजाना हज़ारो टूटता तारा जमिन से नज़र आते है। 

टूटता तरा हमें काफी कम समय के लिए देखने को मिलता है। कभी कभार हमें आसमान में एक साथ कई हज़ारो टूटते टारे नज़र आते है इसे हम उल्का वर्षा (Meteor Shower) भी कहते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *