Artificial Intelligence क्या है?

Artificial Intelligence क्या है?

Human Intelligence या उससे भी ज्यादा intelligence एक machine के पास होना ही  Artificial Intelligence है। Artificial Intelligence के मदद से मशीन सोच सकते  है और अपने decision खुद से ले सकते  है। ये मशीन data को analyse करते  है और उससे सिखते  है यानि हमें उनसे  काम करवाने के  लिए उन्हें  हर चीज़ का command देने की जरुरत नही है जैसे की हमें एक Normal software को बनाने के लिए देना परता है।

Alan Turing On Artificial Intelligence

Alan Turing एक computer scientist थे उन्होंने एक method दिया था ये पता करने के लिए की एक मशीन intelligent है या नही इस method तो Turing Test कहा जाता है। Turing test ये कहता है की “A machine would deserve to be called intelligent if it could trick a human into believing that it was human” यानि एक मशीन को intelligent तब कहा जायेगा जब वो इंसान को ये believe करा  दे की वो भी एक इंसान है।

Artificial Intelligence के Branches

1. Machine Learning

ये एक method होता है जो  मशीन को सिखने के काबिल बनाती है। इसकी मदद से मशीन खुद से अपने experience के बल पर कोई नया चीज़ सिखता है।  

2. Natural Language Processing (NLP)

ये मशीन को human languages समझने के काबिल बनाती है जिससे मशीन कोई भी human language Read, write और translate कर सकता है 

3. Speech Recognition

ये मशीन को human speech समझने के काबिल बनाती है जिससे मशीन इंसान क्या कहना चाहता है वो समझ सके। इसकी मदद से मशीन human का speech, voice  समझके उसके साथ communicate और उस speech को translate कर सकता है। ये Speech को Text और Text को speech में भी convert करता है।  

4. Vision

Vision मशीन को digital multimedia में या real world को देखना और देखे हुए image का मतलब जानने के काबिल बनाती है। मशीन real world को camara के through देखता है और उस analog data को digital में convert करती है फिर vision की help से वो उस image या video को analyse करता है और वो image किस चीज़ की या किस बारे में है वो समझता है। 

5. Robotics

ये basically एक engineering की branch है जिससे Artificial intelligence के साथ जोड़ कर Robots को intelligent बनाया जाता है

6. Automated planning and scheduling

ये Automated system जैसे Self Driving Car में उपयोग किया जाता है इसकी मदद से मशीन planning खुद से कर सकता है  ये इसे decision लेने का capacity भी provide करती है

7. Expert Systems

ये एक मशीन होता है जिसके पास decision लेने की capacity होती है। इसके उपयोग से मुश्किल प्रश्नों का solution find किया जाता है reasoning की मदद से। ये बहुत ज्यादा amount में इनफार्मेशन का use करता है। 

Artificial Intelligence Branches in Hindi

Application of Artificial Intelligence

1. AI in Entertainment 

Artificial Intelligence की मदद से Entertainment company उसके viewer का पसंद और ना पसंद पता करती  है और उसको उसके हिसाब से content show करती है। जिसके वजह से उसके user का experience अच्छा होता है और वो उसके platform में regularly visit करता  है।

2. AI in Medical

Medical field में Artificial Intelligence (Deep Learning) का उपयोग diseases का diagnosis  के लिए किया जाता है ये बहुत quick होता है और cheap(सस्ता) भी   

3. AI in Finance

Financial दुनिया में Time ही money है  इसमें Artificial Intelligence के मदद से Financial Advisory Services provide की जा रही है। जो किसी Human Financial Advisory से कई गुना ज्यादा accurate होता है Artificial Intelligence क्युकी एक मशीन data को analysis करके decision लेने में बहुत बेहतरीन होता है। 

4. AI in Data security

Artificial  Intelligence की मदद से company  और govenmment उनके  private और critical data को secure रख  रही  है और हम सब जानते है की आज के ज़माने में  data की क्या value है

5. AI in Manufacturing

Manufacturing industry में Artificial  Intelligence अपने कई काबिलियत पहेले ही दिखा चुकी है। AI का इस्तमाल से product का manufacturing, उसका visual inspection ये पता करने के लिए की कही कुछ defect तोह नही  और उस product का maintenance के लिए किया जा सकता है।

6. AI in Robotics

Robotics के field में Artificial Intelligence के help से Robots को intelligent बनाया जा रहा है जिससे की  वो complex work (जिसमे decision लेने की जरुरत परती है) कर सके

7. AI in Automobile 

Artificial  Intelligence के help से automobile industry में self driving कार या autonomous vehicle बनाया जा रहा है  जिसे कोई driver की जरुरत नही परती वो खुद से अपने आप चलता है

8. AI in Gaming

Game Industry में Artificial  Intelligence की मदद से audio, graphics and logic के features कई गुना बढ़ जायंगे यानि game के character real world के human being की तरह behave करंगे जिसकी वजह से video game एक reality की  तरह लगेगा और game खेलने  का experience top level  का होगा 

9. AI in Business

Artificial Intelligence के help से business’s chatbots, virtual assistant जैसे software बना रहे है, work को automate कर रहे है  जो उनके client को अच्छा experience provide करता है जिससे उनका  business भी market में अच्छा performance करती है  

निष्कर्ष

Artificial Intelligence का एक ही मकसद है वो है intelligent system या मशीन बनान जिसे कोई काम करने के लिए उसे  command देने की जरुरत ना पड़े अर्थात वो अपने decision खुद अपने experience के basis पे ले 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *