Tsunami क्या है और Tsunami कैसे बनती है?

Tsunami क्या है और Tsunami कैसे बनती है?

Tsunami क्या है?

Tsunami एक प्रकार की लहार (Wave) होती है और इसकी लहरे काफी बड़ी होती है और ये जैसे जैसे जमीन की और बढ़ती है इसकी लहरे और भी बड़ी होती जाती है क्युकी जमीन की और जाते हुए समुन्दर की गहराई काम होते जाती है।

Tsunami कैसे बनती है?

Tsunami तब बनती है जब समुन्दर में भूकंप (Earthquake) या ज्वालामुखी विस्फोट
(Volcanic Eruptions) होता है जिसके कारण बहुत ज्यादा पानी move करने लगता है और लहर का रूप ले लेता है।  

Tsunami क्या है और Tsunami कैसे बनती है

Tsunami सब्द का अर्थ 

Tsunami एक Japanese सब्द है जो दो सब्द से मिलके बना है Tsu और Nami, Tsu का अर्थ होता है Harbor (बंदरगाह)और Nami का अर्थ होता है Wave (लहर).

Tsunami की गति और ताकत

Tsunami की गति (Speed) काफी ज्यादा होती है और जो भी चीज़े इसके रास्ते मे आता है उसे यह तबाह कर देती है। Tsunami की ताकत का इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है की ये बड़ी बड़ी इमारतों को कुछ ही second में गिरा देती है। Tsunami जापान में काफी ज्यादा होता है क्युकी वहा भूकंप होता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *