कौन बनेगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान?
पिछले साल जब विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया तब BCCI ने रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया और अभी रोहित शर्मा ही कप्तानी कर रहे है पर रोहित शर्मा अभी 36 साल के हो चुके है और BCCI अभी नए कप्तान की खोज में जुटा हुआ है। रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के दौर में KL Rahul और Rishabh Pant का नाम सबसे आगे है पर IPL 2022 के ख़तम होते होते एक और नाम कप्तानी के दौर में सामने आ रहा है और वो नाम है Hardik Pandya । IPL 2022 में Hardik Pandya ने पहली बार कप्तानी करते हुए नए फ्रैंचाइज़ी Gujarat Titans को चैंपियन बनाया। चलिए जानते है अलग अलग फॉर्मेट में कप्तानी में दौर में सबसे आगे कौन है?
ऋषभ पंत कप्तानी के लिए सबसे अहम दाबेदार
अभी ऋषभ पंत मात्र 24 साल के है और उन्होंने इतनी छोटी उम्र में कई उपलब्धिया हासिल की पिछले कुछ सालो में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की सफलता में किसी का हाथ है तोह वो ऋषभ पंत का है। ऋषभ पंत का टेस्ट डेब्यू 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था और वो तब से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्सन किया है। ऋषभ पंत भारत के पहले विकेट कीपर बल्लेबाज़ है जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में सतक लगाया है। इसी साल ही ऋषभ पंत ने कपिल देव के सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा है । श्री लंका के खिलाफ ऋषभ पंत ने मात्रा 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट खेलने का अपना अलग ही अंदाज़ है कई दिग्गजों ने तोह उन बाये हाथ का सहवाग तक कह दिया है। 2020-2021 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे में टेस्ट क्रिकेट खेलने गयी थी तब पहला टेस्ट के दौरान भरिया टीम मात्र 36 रनो में आल आउट हो गयी उस दौरान ऋषभ पंत की टीम में जगह नहीं थी पर 36 रनो में आल आउट होने के बाद ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ऋषभ पंत ने सिडनी में शानदार 97 रनो की पारी खेली और टेस्ट मैच ड्रा करने में अहम् भूमिका निभाया। उसके अगले ही मैच में ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन (GABBA) के मैदान में 89* रनो की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक सीरीज जितवा दिया। 2020 के बाद ऋषभ पंत ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।