Deflation क्या है?

Deflation क्या है?

Deflation Economy में एक ऐसा situation है जब goods और services के price decrease हो जाते है। Deflation currency की purchasing power को increase करा देता है यानि की अब हमें कोई चीज़ खरीदने के लिए कम pay करना परता है।  हम Negative Inflation को ही deflation कहते है। 

Deflation का करण 

1.Economy में money का low supply

जब economy में money का supply low हो जाती है तोह उसके करण deflation होता हे।

2. ज्यादा goods and services का supply पर low demand

जब economy में goods और  services का supply high  हो जाती है पर demand low रहती है  तो उसके करण deflation होता है।

Deflation economy growth को slow कर देता है क्युकी market में goods and services की demand low होती है यानि लोग economy में कम spend कर रहे होते है।  इसलिए  manufacturar और service provider के उपर pressure बढ़ जाती है और वो goods and services के price और low कर देते है। Price low करने के करण कंपनी नुकशान में चली जाती है और employee को company से निकालने लग जाती है जिसके करण unemployment बढ़ जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *