GPU ( Graphics Processing Unit ) क्या हैं?

GPU ( Graphics Processing Unit ) क्या हैं?

GPU (Graphics Processing Unit) एक Processor है और इसका उपयोग Computer में Graphics (Images and Videos) Processing के लिए किया जाता है। GPU Graphics Card का महत्वपूर्ण part है। 

पहले के समय में कंप्यूटर में GPU नही हुआ करता था और graphics processing का काम खुद CPU करता था पर आज के समय में computer में अच्छे graphics का होना काफी जरुरी है क्युकी आजकल के software या games high graphics का demand करते है और बगेर high graphics के ये software या games proper visual data produce नही कर पाते।

GPU के वजह से CPU में load कम परता है और Computer भी अच्छा Performance देने लग जाता है। GPU बहुत सरे transistors के logic gate से बना होता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *