Radiation क्या है ?

Radiation क्या है ?

Radiation एक emitted energy है जो high speed में  wave और particle के form में travel करती है। Alpha Ray, Beta Ray, Gamma Ray, Light Ray, Heat Ray, Microwaves and Radio Waves ये सारे Radiation है और इनका अलग अलग properties होता है।  Radiation  medical field में और technology industry में रोजाना इस्तमाल किया जाता है।

Radiation का उपयोग

Radio Wave – हम Radio waves का इस्तमाल communication purpose के लिए करते है जैस TV में और FM में।

Microwaves – ये Radiation को satellite communication के लिए use किया जाता है क्युकी microwaves atmosphere और clouds को आसानी से पार कर लेता है Microwave का इस्तमाल food बनाने के लिए भी कियाजाता है। 

X-Ray – हम X-Ray का उपयोग से human body के अन्दर का पार्ट को capture कर सकते है।

Gamma Ray – इस Radiation का इस्तामान medical field में होती है इसकी मदद से cancer cell को मारा जाता है। 

Light – इस Radiation की बजह से ही हम अपने आस पास की चीजों को देख पते है। 

निष्कर्ष 

Radiation हमारे लिए बहुत जरुरी है बगेर Radiation के बिना ना तोह हमारे पास modern technology होती, ना तोह हम देख पते और ना ही हम जिन्दा रहते Radiation इस ब्रह्माण्ड का एक महत्वपूर्ण part है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *