Social Media क्या है? Social Media Meaning In Hindi

Social Media क्या है? Social Media Meaning In Hindi

सोशल मीडिया एक Online Platform है जिसका उपयोग लोग एक दूसरे के साथ बाते करने के लिए, अपने जैसे interest के लोगो का तलाश करने के लिए, अपने विचार शेयर करने के लिए, दुसरो का विचार जानने के लिए, Real Time News के लिए, मनोरंजन के लिए, काम (Job) की तलाश के लिए और अपने बिज़नेस के लिए उपयोग करते है।

Social Media क्या है? Social Media Meaning In Hindi

टॉप Social Media Platform  

1.Facebook

2.Twitter

3.Instagram

4.YouTube

5.LinkedIn

Social Media के फायदे

1.हम दुनिया में किसी भी कोने में बैठे इंसान के साथ जुड़ सकते है। 

2.सोशल मीडिया के उपयोग से हम एक साथ बहुत सरे लोगो तक पहुंच सकते है। 

3.हम अपने विचार दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।

4.सोशल मीडिया के उपयोग से हम कोई भी न्यूज़ Real Time में पा सकते है।

5.Social Media के उपयोग से हम अपने बिज़नेस को promote कर सकते है और Customers के साथ जुड़ सकते है। 

6.Social Media के उपयोग से हम काम की तलाश कर सकते है। 

सोशल मीडिया के नुक्सान 

1.हमारा Sensitive Personal Information Hack हो सकता है। 

2.Social Media का उपयोग करने पर Harassment (उत्पीड़न) का सामना करना पद सकता है। 

3.Social Media के कारण गलत information आग की तरह फ़ैल जाती है।  

4.लोगो को Social Media का लत्त लग जाती है जिसके कारण वो घंटो अपने न्यूज़ फीड को स्क्रॉल करते हुए बिता देते है जिसके कारण उनके सेहत और काम में असर पड़ता है।

5.Social Media का इस्तेमाल करने पर लोग अपना धैर्य खो देते है।

6.Social Media का ज्यादा उपयोग करने पर लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *