बादल क्या है? What Is Cloud In Hindi

बादल क्या है? What Is Cloud In Hindi

पानी और बर्फ की कई छोटी छोटी बुँदे जो काफी हलकी होती है और आसमान में एक साथ मौजूद होती है हम उसे ही बादल कहते है। बादल (Cloud) तब बनते है जब तालाबों (Ponds), समुन्दरो (Seas/Oceans), नदियों (Rivers) और झीलों (Lakes) का पानी सूर्य की गर्मी के कारण भाप में बदलता है और ऊपर की और जाने लगता है। जैसे जैसे ये भाप ऊपर जाने लगता है तब ये ठंडा होने लगता है और भाप के कई कण एक साथ आने लगते  है और बादल का निर्माण करते है। यही बादल समय के साथ भरी होने लगता है और बारिश, बर्फ या स्नोफॉल के रूप में पृथ्वी में गिरता है।

 

वाष्पीकरण  (Evaporation) किसे कहते है?

जब सूर्य की गर्मी के कारण तालाबों, समुन्दरो, नदियों और झीलों का पानी भाप में बदलता है तो हम इसे ही वाष्पीकरण  (Evaporation) कहते है।

संक्षेपण (Condensation) किसे कहते है?

वातावरण में मौजूद ठंडी हवा के कारण जब भाप पानी में बदलता है तब इसे ही संक्षेपण (Condensation) कहते है।

बारिश (Precipitation) किसे कहते है?

जब बादल में मौजूद पानी की बुँदे गुरुतवाकर्षण के कारण जमीन की और आती है तब हम उसे ही बारिश (Precipitation) कहते है।

जल चक्र (Water Cycle)

वाष्पीकरण  (Evaporation), संक्षेपण (Condensation) और बारिश (Precipitation) ये तीन प्रक्रिया को ही हम एक साथ जल चक्र (Water Cycle) कहते है।

तालाबों, समुन्दरो, नदियों और झीलों का पानी भाप में बदलता है जिसे हम वाष्पीकरण  (Evaporation) भी कहते है । ये भाप ऊपर की और बढ़ने लगता है वातावरण में मौजूद ठंडी हवा के कारण भाप फिर से पानी में बदलता है और बादल का निर्माण करता है जिसे हम संक्षेपण (Condensation) भी कहते है। बादल कई सरे पानी और बर्फ की बूंदो से मिलकर बना होता है। जब ये बादल भरी हो जाता है तब गुरुतवाकर्षण के कारण इसमें मौजूद पानी और बर्फ की बुँदे जमीन की और जाने लगती है जिसे हम बारिश (Precipitation) भी कहते है। यही प्रक्रिया लगातार होता रहत है और इसी प्रक्रिया को हम जल चक्र (Water Cycle) कहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *