ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Earn Money Online In Hindi)

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Earn Money Online In Hindi)

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कामना कोई बड़ी बात नहीं है। दुन्या में कई लोग अपने घर बैठे लाखो करोड़ों रूपया हर महीने कमा रहे है। आज हम कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Earn Money Online In Hindi)

1. F&O Trading  

आज के समय में F&O ट्रेडिंग काफी जायद पॉपुलर हो गया है दुन्या में करोड़ो लोग रोजाना F&O ट्रेडिंग करते है और अच्छा मुनाफा कमाते है। ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूतर होती है जो की आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर से खुलवा सकते है भारत के कुछ प्रसिद्ध स्टॉक ब्रोकर जैसे Zerodha, Upstox, Groww इनमे आप अपना अकाउंट खुलवा कर F&O ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते है। पर ध्यान रहे F&O में ट्रेडिंग करने से पहले आप इसके बारे में अच्छी तरह से जान ले क्योंकि अगर आप बिना नॉलेज के F&O में ट्रेडिंग करते है तो आप अपना पूरा पैसा गवा सकते है।

2. Blogging  

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा बिज़नेस है जो आप कही से भी कर सकते है। ब्लॉग्गिंग यानि होता है अपना खुद का एक ब्लॉग (Website) स्टार्ट करना और उसके जरिये लोगो को जानकारी देना। वह जानकारी किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे मोबाइल फ़ोन की जानकारी, न्यूज़, निवेश की जानकारी या और भी किसी भी प्रकार की जानकारी आप लोगो को दे सकते है। ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको एक डोमेन नेम और वेब होस्टिंग की जरुरत होती है। 

3. YouTube  

आज के समय में लाखो लोग यूट्यूब के जरिये अच्छा खासा पैसे कमा रहे है। आप भी किसी भी प्रकार का यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है और उसमे वीडियो अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आपको इसके लिए YouTube monetization के लिए अप्लाई करना होगा जैसे ही यह अप्प्रोवे होगा आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कामना सुरु कर सकते है। 

4. Instagram  

अगर आपके पास इंस्टाग्राम में अच्छी फोल्लोविंग है तो आप इंस्टाग्राम के जरिये हर महीने लाखो रूपया कमा सकते है। जब आपकी इंस्टाग्राम में बहुत सारे  फोल्लोवेर्स हो जाते है और वह फोल्लोवेर्स आपके पोस्ट के साथ एंगेज करते है तो बड़े बड़े ब्रांड्स खुद आपको उनका प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रमोट करने के पैसे देते है।  इसके अलावा भी आप एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है जिससे आपको हर सेल्स का कुछ कमिशन मिलेगा। 

5. Twitter (X)

आप Twitter या X के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आप Twitter या X के monetization प्रोग्राम को join कर सकते है इसके बाद आपको आपके ट्वीट या पोस्ट में जितना ज्यादा इम्प्रेशंस मिलेगा उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी। इसके अलावा भी आप sponsorship या एफिलिएट प्रोडक्ट्स प्रोपोटे करके पैसे कमा सकते है। 

6. Facebook

यूट्यूब की तरह ही हम फेसबुक से भी वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए हमें फेसबुक पेज क्रिएट करना होगा और उसमे अच्छी वीडियोस अपलोड करनी होंगी और फेसबुक पेज मोनतीज़ेशन के लिए अप्लाई करना होगा जैसे ही monetization approve होगा आप फेसबुक पेज से पैसा कामना सुरु कर सकते है।  इसके अल्वा भी आप sponsorship और एफिलिएट प्रोडक्ट्स प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

7. Freelancing

अगर आप किसी काम में अच्छे हो तो आप उसके जरिये घर बैठे पैसा कमा सकते हो इसी को हम freelancing कहते है। सबसे पहले आपको Fiverr जैसे freelancing प्लेटफार्म में अकाउंट खोलना होगा और वहा आपको क्या काम करना आता है उसके हिसाब से पोस्ट करना होगा इसके साथ ही आप उस काम के लिए  कितना चार्जेज लेंगे वह भी देना होगा जैसे ही लोग आपके पोस्ट को देखेंगे अगर उन्हें पसंद आया तो वह आपको उस काम की लिए hire कर सकते है और वह काम ख़तम होने पर आपको उसके पैसे भी मिलेंगे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *